रोहतास के मुक्केबाजों का कटिहार में करारा पंच

Sasaram news. कटिहार के रिंग में जब मुकाबला शुरू हुआ, तो रोहतास के बॉक्सर बेताब थे जीत के पंच के लिए. 16वीं राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के फाइटर्स ने दम दिखाया और कुल 12 मेडल झटक लिये.

By ANURAG SHARAN | June 14, 2025 5:44 PM

रिंग में बरसे घूंसे, दो गोल्ड समेत 12 मेडल से किया क्लीन हिट फोटो-6- मेडल के साथ लौटे खिलाड़ी व अन्य सासाराम ऑफिस. कटिहार के रिंग में जब मुकाबला शुरू हुआ, तो रोहतास के बॉक्सर बेताब थे जीत के पंच के लिए. 16वीं राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के फाइटर्स ने दम दिखाया और कुल 12 मेडल झटक लिये. दो गोल्ड, तीन सिल्वर व सात ब्रॉन्ज मेडल के साथ रोहतास ने पूरी प्रतियोगिता में अपनी धाक जमा दी. जूनियर बालक वर्ग में गौरव कुमार ने 57-60 किलोग्राम में शानदार बॉक्सिंग कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इसी वर्ग में सुधांशु कुमार, अंशु कुमार सिंह व विनायक विमल ने दमदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. जूनियर बालिका वर्ग में अर्पिता कुमारी ने 63-66 किलोग्राम में जबरदस्त मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता. सलोनी कुमारी ने फाइनल तक पहुंचकर सिल्वर मेडल हासिल किया. सब जूनियर बालक वर्ग में अभिनव कुमार व शिवम कुमार ने बेहतरीन फाइटिंग स्किल दिखाकर सिल्वर मेडल जीते. वहीं हर्षित राज व आयुष कुमार ने कांस्य पदक पर मुहर लगाई. सब जूनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी व सलोनी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. रोहतास जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि खिलाड़ियों की यह सफलता कोच और मैनेजर की कड़ी मेहनत का नतीजा है. खिलाड़ियों के लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप, वरीय बॉक्सर संदीप कुमार, अमन कुमार सिंह, राहुल कुमार, माधव मिश्रा, निखिल कुमार, अमित कुमार, सुजीत मिश्रा, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, उज्जवल, रितेश, हर्ष राज, आनंद, नवल सिंह, अंकित कुमार सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे. सभी ने टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है