लीड पेज तीन…बालू लदा हाइवा ने साइकिल सवार चाय दुकानदार को रौंदा, मौत

शहर के धर्मशाला के पास शनिवार की रात एक बालू लोड हाइवा ने साइकिल सवार चाय दुकानदार को रौंद दिया, मौत

By ANURAG SHARAN | January 4, 2026 5:44 PM

शहर के धर्मशाला के पास रात साढ़े 10 बजे हुआ हादसा

आधे घंटे तक हाइवा के नीचे हीं दबा रहा दीपक, काफी प्रयास के बाद नहीं निकाल सके ग्रामीण

हाइवा जब्त, चालक हुआ फरार

फोटो- पीछे से जायेगा. फोटो- 1- घटना के बाद सड़क पर लगा जामए- मृतक के घर रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

शहर के धर्मशाला के पास शनिवार की रात एक बालू लोड हाइवा ने साइकिल सवार चाय दुकानदार को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के भारतीगंज मुहल्ला निवासी महेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, दीपक, उसके पिता व भाई शहर के यातायात थाने के पास चाय की दुकान चलाते थे. शनिवार की रात ही दीपक अपनी चाय दुकान को करीब 10 बजे तक चलाया. इसके बाद वह अपनी दुकान बंद कर धर्मशाला रोड के तरफ किसी काम के लिए गया. वह काम निबटा कर साइकिल से भारतीगंज अपने घर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे एक बालू लदा हाइवा ने रौंद दिया. इससे दीपक करीब आधे घंटे तक हाइवा के नीचे हीं दबा रहा. घटना के बाद चालक फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने हाइवा में दबे दीपक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. खून के अत्यधिक बहाव के कारण उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

चालक व हाइवा के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि घटना के बाद हाइवा को जब्त कर लिया गया है. हाइवा चालक व हाइवा के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया युवक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

दो बेटे, एक बेटी व पत्नी का रोते-रोते हुआ बुरा हाल

मृतक दीपक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. दीपक के दो छोटे भाई अविवाहित हैं. मृतक के पूरे परिवार का जीविकोपार्जन चाय की इस दुकान पर निर्भर है. तीन भाई अपने समय अनुसार सहूलियत से बारी-बारी से चाय दुकान को चलाते थे. मृतक के पिता भी इसमें हाथ बटाते हैं. इनकी चाय की दुकान 10 दस वर्षो से है. दीपक की वर्ष 2019 में शादी हुई थी. इसके दो बेटे व एक बेटी हैं. अपने पीछे दो बेटा व एक बेटी व पत्नी को छोड़ गया. पत्नी व बच्चों को रोते-रोते बुरा हाल है. मां बदहवास स्थित में विलाप क रही थी. वहीं, मृतक के पिता भी अपने पुत्र के शोक में डूबे थे. घटना के बाद तरह–तरह की चर्चाएं हो रही थीं. लोग चर्चा कर रहे थे कि हाइवा का चालक नशे में धुत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है