बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
Sasaram news. मॉडल स्कूल डालमियानगर में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार ने हाउस वाइज प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया.
फोटो-1- ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पिंक हाउस के छात्र और विद्यालय के शिक्षक. डेहरी. मॉडल स्कूल डालमियानगर में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार ने हाउस वाइज प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एकेडमिक सत्र में पिंक हाउस को प्रथम और रेड हाउस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर एकेडमिक इंचार्ज केके विश्वकर्मा, परीक्षा नियंत्रक अजय प्रताप सिंह, एसपी गुप्ता, स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से शिक्षक प्रतिनिधि लल्लू सिंह, शिक्षक अतुल गुंजन, शोभा सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
