Sasaram News : स्टूडेंट्स को साइबर ठगी को लेकर किया जागरूक

स्थानीय थाना द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है

By PRABHANJAY KUMAR | July 22, 2025 8:55 PM

सूर्यपुरा़ स्थानीय थाना द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के कई टिप्स देकर उन्हें जागरूक किया. छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि साइबर क्राइम कई प्रकार के होते हैं. इसमें वर्तमान समय में सबसे अधिक मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से फ्रॉड कर वित्तीय धोखाधड़ी की जा रही है. जैसे इमेल या वेबसाइटों के माध्यम से लोगों को उनकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे की यूजर नेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने के लिए बरगलाया जाता है. इससे आप सभी को पूरी सतर्कता के साथ सजग रहना है. ऐसी स्थिति में आप सभी किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल का ओटीपी या पासवर्ड नहीं बताएं. वहीं, साइबर अपराधियों की रोकथाम के लिए कई उपाय भी बताया. 1930 डायल नंबर पर कॉल करके साइबर ठगी का शिकायत दर्ज करा सकता हैं. यह नंबर पूरे भारत में काम करता है. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन पांडे, एएसआइअजय कुमार सिंह, गेम टीचर प्रवेश सिंह, कुमार रंजीत, संजीत कुमार, रूबी कुमारी, मंटून कुमार, सुप्रिया गुप्ता, अल्पना कुमारी, प्रज्ञा देवी, इंदु कुमारी, सुमन कुमारी, मनोज कुमार, प्रेम सिंह, निरंजन कुमार, लालाबाबू सिंह के साथ ही सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है