अब शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
Sasaram news.जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब जिले के सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षिकाओं के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 9 अप्रैल से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा.
इ-शिक्षाकोष में जीरो अटेंडेंस पर सख्ती
जिले के स्कूलों में अनुशासन लाने की कवायद तेज, आज से हर शिक्षक की उपस्थिति इ-शिक्षाकोष पर अनिवार्यप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसजिले में शिक्षा विभाग ने स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब जिले के सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षिकाओं के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 9 अप्रैल से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने मंगलवार को स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों की बैठक की. बैठक में उन्होंने स्कूलवार समीक्षा की और उपस्थित दर्ज नहीं किए जाने संबंधी कारणों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रतिदिन सभी शिक्षकों को अपनी उपस्थिति ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज की जानी है. लेकिन लगातार यह देखा जा रहा है कि जिलांतर्गत कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा इसमें लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरती जा रही है. इस क्रम में पूर्व में कई बार ऐसे चिन्हित स्कूलों के स्कूल प्रधान पर शो कॉज भी किया गया. लेकिन कोई सुधार नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर आज यह बैठक की गई. बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं होने संबंधी तकनीकी कारण के निराकरण की अपेक्षा की गई, जिसका बैठक में निराकरण कर दिया गया और उपस्थिति दर्ज करने के संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं.लापरवाही पर तय होगी जवाबदेही
डीईओ ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं नौ अप्रैल से प्रतिदिन ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति दर्ज करें, जो भी शिक्षक इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय मानी जायेगी. शिक्षा विभाग का यह कदम न केवल शैक्षणिक माहौल को अनुशासित बनाएगा, बल्कि जवाबदेही की भावना भी जागृत करेगा. लंबे समय से उपस्थिति को लेकर हो रही अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
