पॉक्सो एक्ट के आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस पर हुई पत्थरबाजी
Sasaram news. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मुहल्ले में मंगलवार की देर रात पॉक्सो एक्ट के दो आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी.
दुस्साहस. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में हुई घटना
दो पुलिसकर्मी जख्मी, 50 लोगों के विरुद्ध केस दर्जदो आरोपितों को पकड़ने गयी थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमलाफोटो-1- घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाजरत पुलिसकर्मी.
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीणसासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मुहल्ले में मंगलवार की देर रात पॉक्सो एक्ट के दो आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. इसमें मुफस्सिल थाने के एसआइ राजेंद्र सिंह व सुनीति कुमारी जख्मी हो गये. घटना के आरोप में पुलिस ने 50 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव में मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे पुलिस पॉक्सो एक्ट के वारंटी ताहिर कुरैशी व आरोपित खलील कुरैशी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये. पुलिस की कार्रवाई से पहले ही उन पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. हालांकि, पुलिस कुछ देर तक सहमी रही और काफी देर तक समझाने का प्रयास करती रही. लेकिन, हमलावर किसी की नहीं सुने और वह हरकत करते रहे. नतीजतन, अंधेरे का फायदा उठाकर पॉक्सो एक्ट के दोनों आरोपित भागने में सफल हो गये. इसके कारण गिरफ्तारी के बिना पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. छापेमारी में गये जवान हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर पहने हुए थे. इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घायल दोनों एसआइ को इलाज के ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां दोनों जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात मुरादाबाद गांव निवासी पॉक्सो एक्ट मामले में एक आरोपित व एक वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई करने पुलिस गयी थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. इस मामले में 25 नामजद व करीब 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.दो को गंभीर, तो चार को आयी हैं हल्की चोटें
पुलिस पर हमले में दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें, तो चार पुलिसकर्मी को हल्की चोटें आयी हैं. इनमें सुनील सिंह, नीतीश कुमार, लल्लू व शत्रुघ्न सिंह शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीर चोटें दो पुलिसकर्मियों को आयी हैं. चार को हल्की चोटें आयी हैं. उनका इलाज चल रहा है.मुरादाबाद में वर्ष 2019 में भी पुलिस पर हुआ था हमला
गत छह वर्षों में मुरादाबाद गांव में पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है. क्राइम फाइल के अनुसार, वर्ष 2019 के मई माह में उक्त गांव में अवैध बूचड़खानों के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंचे सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी आलोक कुमार सिंह सहित पुलिस बल पर असामाजिक तत्वों ने जमकर ईंट पत्थर चलाये थे. उस दौरान करीब चार पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आयी थी. इस मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके साथ करीब 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद मंगलवार की रात वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई करने गयी पुलिस पर हमला बोल दिया. हालांकि, पुलिस ने उस दौरान कार्रवाई से पीछे नहीं हटी व गांव की घेराबंदी कर कार्रवाई की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
