शहर में विशेष गश्ती करायी जाये : डीएम

सासाराम न्यूज : डीआरडीए सभागार में शांति समिति की हुई बैठक

By GAURI SHANKAR | March 20, 2025 8:30 PM

सासाराम न्यूज : डीआरडीए सभागार में शांति समिति की हुई बैठक

सासाराम ग्रामीण.

आगामी त्योहार को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि ईद-उल-फितर, रामनवमी त्योहार, चैती छठ को लेकर रात्रि में दोनों समुदायों के लोग बाजार में आवश्यक सामग्रियों की खरीद के लिए निकलते हैं. इस अवसर पर शहर में विशेष गश्ती करायी जाये. साथ ही मस्जिदों एवं ईदगाहों में जुम्मा की नमाज के दिन विशेष निगरानी रखी जाये. शहर के ईदगाहों एवं मस्जिदों में पेयजलापूर्ति, सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मां ताराचंडी धाम पर काफी भीड़ होती है, जिसमें पेयजल आपूर्ति, मंदिर के आसपास साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस बल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. शहर में साफ-सफाई तथा पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है