Video: बिहार के सासाराम में धू-धू कर जला जूतों लदा ट्रक, हाईटेंशन तार से सटने पर हुआ हादसा

Video: बिहार के सासाराम में एक ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर धू-धू कर जला. लोग बीच सड़क पर हुए इस हादसे को देखने जमा हो गए. अपने अपने मोबाइल में इसका वीडियो भी कैद किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2025 2:32 PM

डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक हादसा हो गया. तारा चंडी के समीप एनएच 19 पर हाइटेंशन तार के संपर्क में एक कंटेनर आ गया. जिसके कारण कंटेनर में आग लग गई. ट्रक में जूतों का खेप जा रहा था. आग लग जाने से ट्रक व उस पर लोड जूते जलकर राख हो गए.