Sasaram news. अमन-चैन के साथ मांगी बरकत

Sasaram news. जिले में सोमवार को ईद-उल फितर पर्व पूरी अकीदत के साथ मनाया गया. जिले के ईदगाहों व मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गयी. नमाजियों ने खुदा की बारगाह में मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के साथ बरकत और खुशहाली के लिए दुआ की.

By JITENDRA KUMAR | March 31, 2025 11:28 PM

सासाराम ग्रामीण. जिले में सोमवार को ईद-उल फितर पर्व पूरी अकीदत के साथ मनाया गया. जिले के ईदगाहों व मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गयी. नमाजियों ने खुदा की बारगाह में मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के साथ बरकत और खुशहाली के लिए दुआ की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह-सुबह घरों से सज-धज कर निकले. बड़ों के साथ ही बच्चे भी ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. कई जगहों पर परिवार के सदस्य बच्चों को गोद में लेकर जाते दिखे. ईद को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. हालांकि नमाज के दौरान शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरा ख्याल रखा गया. ईद के मौके पर ‘अल्लाह हो अकबर…’ की तकरीर से शहर सहित जिले के सभी मस्जिदें गूंज उठीं. नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. शहर के सभी मस्जिदों, खानकाहों व ईदगाहों में नमाजियों की भारी तादाद दिखी. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहे.

सुबह छह बजे के पहले ही मस्जिदों व ईदगाहों पर जुटे नमाजी

ईद की नमाज सुबह छह बजे से शुरू हो गयी थी. शहर से देहात तक की मस्जिदों में सुबह तय समय से पहले ही नमाजियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. इस दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये थे. हालांकि, एहतियातन प्रमुख मस्जिदों में नमाज के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गयी थी. मस्जिदों व ईदगाहों के इर्द-गिर्द मेले जैसे मंजर नजर आया. इसका लुत्फ बच्चों ने भरपूर उठाया. नये परिधानों में सज-धज कर निकले बच्चों ने गुब्बारों और अपने पसंदीदा खिलौनों की खरीदारी की.

सुबह से गश्त करती रही पुलिस

ईद के मद्देनजर सुबह पांच बजे से ही पुलिस सड़कों पर तैनात हो गयी थी. पुलिस के जवान पैदल गश्त कर रहे हैं. मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों की निगरानी करती रही. पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी सतर्क रहा. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर पैनी निगाह रखी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है