Sasaram news. जलावन की लकड़ी काटने पर युवक को मार डाला

Sasaram news. थाना क्षेत्र के चिकसिल गांव में रविवार को बगीचे में लकड़ी काटने गये एक युवक की बगीचे के मालिक ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

By JITENDRA KUMAR | March 23, 2025 9:21 PM

काराकाट. थाना क्षेत्र के चिकसिल गांव में रविवार को बगीचे में लकड़ी काटने गये एक युवक की बगीचे के मालिक ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक चिकसिल बाल निवासी नन्हू मुसहर का 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मुसहर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे वीरेंद्र मुसहर व उसका साला पंचरत्न मुसहर नारद यादव के बगीचे में जलावन की लकड़ी काटने गये. उसी दौरान बगीचे का मालिक पहुंच गया. उसने जलावन की लड़की काटने से दोनों लोगों को मना किया. इसको लेकर दोनों तरफ से कहासुनी हुई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान लाठी से वीरेंद्र मुसहर को अधिक चोटें लग गयीं. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के साला पंचरत्न मुसहर ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में नारद यादव को अभियुक्त बनाया गया है. जख्मी होने के बाद नारद यादव भाग गया. मारपीट में जख्मी होने की जैसे ही सूचना परिजनों को मिली, तो वीरेंद्र मुसहर को इलाज के लिए अस्पताल गये. लेकिन, इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि हत्या की घटना पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है