डाटा इंट्री ऑपरेटर घूसखोरी मामले में सासाराम सीओ को हटाया

Sasaram news. विगत 24 मई को सासाराम अंचल कार्यालय में 1.10 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार डाटा इंट्री ऑपरेटर आकाश कुमार दास के मामले में विभाग ने मंगलवार को सासाराम सदर सीओ सुधीर कुमार ओंकारा को हटा दिया. उनकी प्रतिनियुक्ति मुख्यालय पटना में की गयी है.

By ANURAG SHARAN | May 27, 2025 7:27 PM
an image

अंचल कार्यालय से 24 मई को 1.10 लाख रुपये घूस लेते डाटा इंट्री ऑपरेटर को निगरानी ने किया था गिरफ्तार पहले से कई आरोपों से घिरे सीओ सुधीर कुमार ओंकारा पर कार्रवाई का लगाया जा रहा था कयास फोटो-29- सुधीर कुमार ओंकारा. (फाइल फोटो). प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय (रोहतास) विगत 24 मई को सासाराम अंचल कार्यालय में 1.10 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार डाटा इंट्री ऑपरेटर आकाश कुमार दास के मामले में विभाग ने मंगलवार को सासाराम सदर सीओ सुधीर कुमार ओंकारा को हटा दिया. उनकी प्रतिनियुक्ति मुख्यालय पटना में की गयी है. रिश्वत प्रकरण में निगरानी डीएसपी सुजीत सागर ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जानकारी दी थी कि इस कांड में अकेले डाटा इंट्री ऑपरेटर ही नहीं, बल्कि राजस्व कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी जांच की जा रही है. निगरानी डीएसपी की रिपोर्ट के बाद विभाग ने सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. सीओ को अंचल कार्यालय से हटाकर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि एक जमीन का दाखिल खारिज रद्द करने संबंधी आदेश डीसीएलआर ने दिया था. बावजूद इसके मामले का निबटारा करने के लिए जिले के प्रतापगढ़ गांव के पंकज कुमार नामक व्यक्ति से 1.10 लाख रुपये की घूस मांगी गयी. पंकज ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी. विगत 24 मई को डाटा इंट्री ऑपरेटर को निगरानी ने 1.10 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version