राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास की डबल जीत

राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

By ANURAG SHARAN | January 4, 2026 5:52 PM

नये साल पर जिले को मिली बड़ी उपलब्धि, पुरुष व महिला वर्ग में टीम बनी चैंपियन

बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत रोहतास ने पटना में लहराया विजय पताका

फोटो-21- विजेता खिलाड़ियों के साथ संघ के सदस्य व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

नये साल में एथलेटिक्स में जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है. बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को आयोजित 36वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पुरुष व महिला दोनों वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. पुरुष वर्ग में टीम ने 17 अंक, तो महिला वर्ग में 77 अंक के साथ रोहतास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

प्रिंस राज मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर लाया पहला स्थान

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि पुरुष वर्ग में डेहरी के प्रिंस राज मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया है. बिक्रमगंज के संदीप यादव ने तीसरा स्थान पाया है. डेहरी के महेंद्र कुमार ने पांचवां और काराकाट के शशिकांत कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया है. तिलौथू के आनंद कुमार और काराकाट के रोहित कुमार के प्रदर्शन ने भी टीम को मजबूत आधार दिया. इस संयुक्त प्रयास से रोहतास पुरुष वर्ग में टीम चैंपियन बनी.

महिला वर्ग का शानदार प्रदर्शन

महिला वर्ग में रिंकी कुमारी, अंशु कुमारी, शिम्पी कुमारी और माधुरी कुमारी की बेहतरीन दौड़ और लयबद्ध प्रदर्शन ने 77 अंक दिलाकर महिला टीम को चैंपियन बनाया. व्यक्तिगत स्पर्धा में बालक अंडर-16 आयु वर्ग में डेहरी के अभिषेक तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया.

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में रोहतास जिले की 25 सदस्यीय महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया. अपने प्रदर्शन से पूरे राज्य में रोहतास का परचम लहरा दिया. इस बड़ी उपलब्धि पर रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. और उनके संघर्ष व मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सहित कई खेल प्रेमियों ने भी शुभकामनाएं दीं.

कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण कई खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी चयन हुआ है. सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि प्रिंस राज मिश्रा, संदीप यादव, महेंद्र कुमार और शशिकांत कुमार का चयन जनवरी माह में झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है