सांप का नगर पंचायत गोड़ारी से किया गया रेस्क्यू

Sasaram news. नगर पंचायत के गोड़ारी नगर से एक विषैला सांप का रेस्क्यू किया गया. गोड़ारी नगर में तब अफरातफरी मच गयी, जब एक भारतीय नाग घनी आबादी वाले क्षेत्र के गोड़ारी नगर निवासी छोटे तिवारी के घर में घूम रहा था.

By ANURAG SHARAN | May 25, 2025 5:21 PM

फोटो -8- वन विभाग को सांप सौंपते संरक्षण क्लब गोड़ारी के अध्यक्ष शिवम कुमार. प्रतिनिधि, काराकाट नगर पंचायत के गोड़ारी नगर से एक विषैला सांप का रेस्क्यू किया गया. गोड़ारी नगर में तब अफरातफरी मच गयी, जब एक भारतीय नाग घनी आबादी वाले क्षेत्र के गोड़ारी नगर निवासी छोटे तिवारी के घर में घूम रहा था. उसे देख घर वाले भयभीत हो गये. परिजनों ने भयभीत होकर वन विभाग से मदद की गुहार लगायी. सूचना मिलते ही बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान के जिला समन्वयक सह युवा पर्यावरण संरक्षण क्लब गोड़ारी के अध्यक्ष शिवम कुमार पहुंचे. विषैले नाग का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को सकुशल सौंप दिया. शिवम कुमार ने बताया कि इन दिनों बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी के कारण ये ठंड की तलाश में भटक कर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. यहां इन्हें आसानी से छोटे जीव चूहा आहार के लिए मिल जाता है. इससे ये गर्मी के दिनों में मानवीय बस्ती की तरफ अपना रुख कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि इस विषैले सांप का स्थानीय नाम गेहूंअन है. इसे भारतीय नाग, स्पेक्टल कोबरा के नाम से जाना जाता है, जो काफी जहरीला होता है. इसके काटने पर हमें तंत्र मंत्र के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर इलाज कराना चाहिए. अस्पताल में एंटी स्नेक वैक्सीन मौजूद है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है