सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के पत्रकारिता विभाग के दो छात्र पुनीत व हर्ष का चयन प्रतिष्ठित भारतीय जनसंचार संस्थान (आइआइएमसी) में हुआ है. करगहर प्रखंड के नादो गांव निवासी पुनीत पांडेय व नोखा प्रखंड के शिश्रीत गांव निवासी हर्ष ओझा को आइआइएमसी के विभिन्न केंद्रों में नामांकन मिला है. पुनीत पांडेय को मिजोरम स्थित आइआइएमसी आइजॉल में इंग्लिश जर्नलिज्म में दाखिला मिला है. वह मनोज पांडेय के बेटे हैं. वहीं, श्रीरामजी ओझा के बेटे हर्ष ओझा को महाराष्ट्र के अमरावती स्थित आइआइएमसी केंद्र में हिंदी पत्रकारिता के लिए चयनित किया गया है. दोनों छात्रों ने अपने चयन का श्रेय विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अभिभावकों के आशीर्वाद और अपनी निरंतर मेहनत को दिया है. उनकी इस सफलता पर विश्वविद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है. कुलपति, शिक्षक व छात्र समुदाय ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. पत्रकारिता विभागाध्यक्ष ने इसे विभाग के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी. गौरतलब है कि भारतीय जनसंचार संस्थान देश का सर्वोच्च मीडिया प्रशिक्षण संस्थान है, जहां प्रवेश की प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें