श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा
Sasaram news. शहर के फजलगंज में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.
श्रद्धालुओं ने बेदा सूर्यमंदिर तालाब से कलश में भरा जल फोटो-06-कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के फजलगंज में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जो फजलगंज से शुरू होकर सैकड़ों पुरुष महिला श्रद्धालु माथे पर कलश लिये गाजे-बाजे के साथ पुरानी जीटी रोड के रास्ते बेदा सूर्यमंदिर तालाब पहुंचे. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया और पुन: जीटी रोड के रास्ते फजलगंज स्थित यज्ञ मंडप पहुंचा जहां कलश की स्थापना की गयी. इस दौरान समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इस संबंध में यज्ञ समिति के नंद किशोर तिवारी, कालका तिवारी ने बताया कि यह यज्ञ 30 अप्रैल से शुरु होकर 7 मई तक चलेगा. जो भंडारे के साथ यज्ञ समाप्त हो जायेगा. यज्ञ के दौरान विभिन्न जगहों से आये संत महात्माओं द्वारा श्रीमद्भागवत कथा किया जायेगा. कलश यात्रा में शंभुनाथ तिवारी, नागेन्द्र कुमार, राधिका रमण श्रीवास्तव, रेवती बाबु, सिद्धार्थ, गौतम, मंजु पांडेय, माया पांडेय, कालिंदी तिवारी, किरण पांडेय, सीमा तिवारी, कनक दुबे, माया, सुनीता, पिंकी, कविता तिवारी, सुप्रिया श्रीवास्तव ममता दुबे समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
