बस्तीपुर में गायत्री महायज्ञ व पंचकोशी साधना को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

सोन नदी तट से जल लेकर यज्ञ मंडप में हुई स्थापना

By ANURAG SHARAN | January 4, 2026 4:35 PM

फोटो-3- आरएसके पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर में जलभरी कलशयात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में रविवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पंचकोशी साधना को लेकर जलभरी कलश शोभायात्रा निकाली गयी. महायज्ञ का आयोजन आठ जनवरी तक किया जायेगा. गाजे-बाजे के साथ पीले परिधान में श्रद्धालु जय माता दी के नारे लगाते हुए हाथ में कलश लेकर सुबह करीब नौ बजे यज्ञ स्थल बस्तीपुर से निरंजन बिगहा होते हुए डेहरी झारखंडी महादेव मंदिर, सोन नदी तट पहुंचे. श्रद्धालुओं की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. आचार्य ने मंत्रोच्चारण के साथ जल शुद्धीकरण कर कलश में जल भरवाया. इसके बाद श्रद्धालु पुनः जल लेकर यज्ञ मंडप पहुंचे, जहां विधिवत कलश की स्थापना की गयी. श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए यज्ञ समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी तैनात रहे. आचार्य ने बताया कि माता जी व अखंड दीप के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पंचकोशी साधना का आयोजन किया गया है. यह यज्ञ अनुष्ठान चार से आठ जनवरी तक चलेगा. वहीं, स्कूल के निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पंचकोशी साधना की कलश यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. अनुष्ठान के तहत पांच जनवरी सोमवार को सुबह सात से आठ बजे तक योग विज्ञान तथा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक युग संगीत व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जो सात जनवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें संपूर्ण भारतवर्ष से विश्व गायत्री परिवार के संत-मनीषियों का आगमन होगा. सभी नगर व गांववासियों से यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेकर समाज और देश के कल्याण के लिए संकल्प लेने की अपील की गयी है. आठ जनवरी को हवन यज्ञ, विभिन्न संस्कार व भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है