Sasaram News : नाटक प्रतियोगिता में भाग लेंगे कई राज्यों के प्रतिभागी
जिले की प्रतिष्ठित नाट्य व सामाजिक संस्था अभिनव कला संगम की शनिवार को स्टेशन रोड स्थित स्व मनीष कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के आवास पर बैठक हुई.
डेहरी ऑफिस. जिले की प्रतिष्ठित नाट्य व सामाजिक संस्था अभिनव कला संगम की शनिवार को स्टेशन रोड स्थित स्व मनीष कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के आवास पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. संचालन संस्था के निदेशक संजय सिंह बाला ने किया. बैठक के बाद संस्था के सचिव नंदन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि 1989 में स्थापित अभिनव कला संगम परिवार अपने सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन के 36वें वर्षगांठ में प्रवेश कर चुका है. इस वर्ष अखिल भारतीय नाटक प्रतियोगिता का 34वां वर्षगांठ मनाया जायेगा. उन्होंने कहा छह दिवसीय अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर से कैनाल रोड़ स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में होने जा रहा है. इसमें देश के आसाम, बंगाल, ओडिसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों कि नाट्य दल अपने-अपने भाषाओं के नाटक व अपने क्षेत्र की कलाओं का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने आये नाट्य दल के कलाकारों के साथ 25 दिसंबर को महा जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जिसका उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मतदाता जागरूकता, स्वच्छ भारत सहित समाज के विभिन्न कुरीतियों को उजागर करना व इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि छह दिवसीय नाट्य व सांस्कृतिक महोत्सव के सफल आयोजन में प्रशासनिक सहयोग, जिले के बुद्धिजीवी वर्ग सहित कार्यक्रम को अपने न्यूज चैनल व दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान देने वाले स्थानीय पत्रकार बंधुओं का भी सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि जिले के सम्मानित समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए उनके प्रति संस्था आभार व्यक्त करता है. नये सदस्य के रूप में आलोक सिंह का सभी सदस्यों ने स्वागत किया. बैठक में संस्था के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, मो वारिस अली, अरुण कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, कीर्तन श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, कलाम हाशमी, विजय चौरसिया, संजय गुप्ता, पंकज कुमार उर्फ टिंकू, प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी, शिव गुलाम, राज पटेल उर्फ बंटी पटेल, भोला कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार सिंह, सरफराज आलम उर्फ राजू, सिंटू कुमार, दिग्विजय सिंह, शुभम सिंह, अमित कुमार रावत, आकाश कुमार गुप्ता, जीतु कुमार, सुनील कुमार उर्फ पिंटू, ललन पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
