Sasaram News : सड़क दुर्घटना में एनटीपीसी के कर्मी की मौत, एक जख्मी
धौडाढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की एनटीपीसी के एक कर्मचारी की मौत हो गयी.
सासाराम ग्रामीण. धौडाढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की एनटीपीसी के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. जबकि एक जख्मी है. मृतक औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के बरेवा गांव निवासी रवि कुमार बताया जा रहा है. जख्मी कर्मचारी गोविंद कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मृतक व जख्मी कर्मचारी बाइक पर एक साथ सासाराम शहर में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. उसी दौरान एनएच पर किसी अज्ञात वाहन में उनकी बाइक टकरा गयी. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस व स्थानीय की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी कर्मचारी का इलाज चल रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
