Sasaram News : नवविवाहिता की हत्या, जलाते शव को पुलिस ने किया बरामद
करगहर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है.
करगहऱ करगहर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मृतका बहेरी गांव ऋषिकांत ठाकुर की 24 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शरीर का अवशेष बचे कुछ पार्ट को बरामद किया है. लेकिन मृतका के माता पिता के मुंबई में रहने के चलते अब तक फिलहाल किसी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. इस संबंध में बघैला थाना अंतर्गत मझिआव गांव निवासी मृतका की दीदी कमला कुंवर ने बताया मेरी नातिन की शादी अप्रैल 2023 में बहेरी गांव निवासी हीरालाल ठाकुर के बेटा ऋषिकांत ठाकुर से हुई थी. शादी के बाद ही मेरी नातिन का पति और उसकी सास द्वारा दहेज में कबूल किये गये सोने की चेन और गाय नहीं देने से उसे बार-बार प्रताड़ित करते थे. मेरा बेटा मनोज शर्मा जो मेरी नातिन का पिता है जो मुम्बई में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. घटना की सूचना पाकर गुरुवार को सदर डीएसपी टू कुमार वैभव ने बहेरी गांव पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
