19 करोड़ से बिहार के इस जिले में बनेगी नई सड़क, बेहतर होगी ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी

New Road in Bihar: रोहतास जिले के सासाराम-1 कार्य प्रमंडल सासाराम के धरमपुरा बराव पथ से एनएच-30 तक 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस सड़क के निर्माण में 19 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

By Rani Thakur | August 7, 2025 10:49 AM

New Road in Bihar: रोहतास जिले के सासाराम-1 कार्य प्रमंडल सासाराम के धरमपुरा बराव पथ से एनएच-30 तक 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण में 19 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. यह फैसला मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए लिया गया है.

सरकार की योजना

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2025-26 के बजट में ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क निर्माण के लिए कुल 175 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. इस सड़क निर्माण के लिए जरूरी प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है. राज्य सरकार की तरफ से यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि इस सड़क से जुड़ी लागत और अन्य दायित्व तय सीमा के अंदर ही रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इलाके का होगा आर्थिक विकास

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गांवों के लोगों को इस सड़क के बनने से आवागमन में बड़ी सुविधा होगी. इसके अलावा इलाके का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेजी से होगा. उम्मीद है कि इस सड़क को बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार-यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, दिवाली-छठ पूजा के लिए इस रूट से चलेगी स्पेशल ट्रेन