नदी में जहर डालने के खिलाफ सरकार को लिखी जायेगी चिट्ठी : मंत्री
फोटो-3- मंत्री का स्वागत करते ग्रामीण. संझौली. काव नदी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मारने वालों के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा जायेगा. ये बातें गुरुवार की देर शाम
फोटो-3- मंत्री का स्वागत करते ग्रामीण. संझौली. काव नदी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मारने वालों के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा जायेगा. ये बातें गुरुवार की देर शाम छह बजे काराकाट प्रखंड क्षेत्र की बेनसागर पंचायत के चिरैयाडीह गांव में पहुंचे अतिपिछड़ा व पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी ने एक सवाल के जवाब में कहीं. इस दौरान मत्स्यजीवी परिवार की महिला जनप्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य फ़ुलझारो देवी, काराकाट के अवधेश चौधरी ने कहा कि कैमूर पहाड़ी से निकल कर सासाराम, अकोढ़ीगोला, राजपुर, संझौली, काराकाट, बिक्रमगंज, दावत प्रखंड से काव नदी गुजरती है. नदी के किनारे निवास करने वाले निषाद जाति के लोग नदी से मछली पकड़कर बाजार में बेचते है. मछली बिक्री से जो राशि मिलती है, उससे अपने परिवार का भरण-पोषण करते है. लेकिन जब असामाजिक तत्व नदी की पानी में जहरीला पदार्थ डालते हैं, तो कुछ ही समय में नदी की छोटी से बड़ी मछली तक मर जाती है. जिस कारण मत्स्यजीवी परिवार के आमने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करवाने की गुहार लगायी है. इससे पहले गांव पहुंचते ही मंत्री साहनी को ग्रामीणों ने अंगवस्त्र व फूल माल देकर स्वागत किया. उक्त अवसर पर पैक्सध्यक्ष रंग लाल सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, अंबिका साहनी, बलराम प्रसाद सहित दर्जन भर लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
