नोखा में चाकू से गोद कर मां-बेटी को मार डाला, एक बेटी जख्मी

Sasaram news. नोखा थाना क्षेत्र की कदवा पंचायत स्थित लेवड़ा गांव के बधार में गुरुवार की रात अपराधियों ने मां-बेटी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इस वारदात में एक बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी है.

By ANURAG SHARAN | May 30, 2025 5:31 PM

लेवड़ा गांव के बधार में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम घटना का कारण पता नहीं, घायल बेटी पीएमसीएच रेफर फोटो-9- घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र की कदवा पंचायत स्थित लेवड़ा गांव के बधार में गुरुवार की रात अपराधियों ने मां-बेटी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इस वारदात में एक बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी है. उसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान लेवड़ा गांव निवासी स्वर्गीय महावीर साह की दूसरी पत्नी सरस्वती देवी (60) और उसकी बेटी रूपाली कुमारी (22) के रूप में की गयी. वहीं, दूसरी बेटी 19 वर्षीया अमृता कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह खेत में पटवन करने गये लोगों ने बधार में खून से लथपथ मां और दोनों बेटियों को देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार, मां सरस्वती देवी और बेटी रूपाली की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अमृता की सांसें चल रही थीं. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मां-बेटियों पर चाकू व धारदार हथियार से चेहरे और गले पर वार किया गया है. मां-बेटी की मौत हो चुकी है. एक बेटी जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है