पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक हुई बैठक

संगठन की मजबूती पर हुआ विचार, आय-व्यय रिपोर्ट पारित

By ANURAG SHARAN | June 4, 2025 5:10 PM

संगठन की मजबूती पर हुआ विचार, आय-व्यय रिपोर्ट पारित

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा की मासिक बैठक बुधवार को सासाराम सदर अस्पताल स्थित जिला शाखा कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष इं. उमाशंकर प्रसाद ने की. बैठक में सबसे पहले माह का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके बाद संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करने वालों में संरक्षक रामविलास सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इं. हरिनारायण सिंह, उपाध्यक्ष इं. रामचीज सिंह, अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, जिला मंत्री चंद्रमा प्रसाद, कोषाध्यक्ष चौधरी सच्चिदानंद प्रसाद सिन्हा, इं. राजेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह व प्रो रामलाल साहा शामिल रहे. साथ ही कार्य समिति सदस्य श्याम बिहारी सिंह ने भी विचार रखे. मौके पर अरुण कुमार सिंह, रामकुमार राम, रामदयाल प्रसाद समेत संगठन के लगभग 50 सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है