करेंट लगने से खेत में काम कर रहे अधेड़ की मौत

SASARAM NEWS.चुटिया थाना क्षेत्र के गाजाडीह गांव के बधार में बुधवार को करंट लगने से गौरी साह (45) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि धान के खेत में पानी डालने के लिए मोटर का तार चढ़ाने गया था.

By ANURAG SHARAN | July 23, 2025 3:31 PM

नौहट्टा.

चुटिया थाना क्षेत्र के गाजाडीह गांव के बधार में बुधवार को करंट लगने से गौरी साह (45) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि धान के खेत में पानी डालने के लिए मोटर का तार चढ़ाने गया था. तार में लकड़ी का कमाची नहीं बंधा था और तार का कौभर भी फटा था. एक तार चढाने पर दूसरे तार से रिटर्निंग करेंट लग गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही चुटिया थानाध्यक्ष बिट्टू लाल रंजन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. मृतक के चार बच्चे है. पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. मुखिया अरूण कुमार चौबे ने परिजनों को सांत्वना दी. जेइ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन आने पर मुआवजे के लिए प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है