profilePicture

काला मोतियाबिंद से बचाव को लेकर दिया संदेश

सासाराम न्यूज : एनएमसीएच के नेत्र विभाग ने ग्लूकोमा को लेकर निकाली रैली, किया जागरूक

By GAURI SHANKAR | March 12, 2025 9:08 PM
काला मोतियाबिंद से बचाव को लेकर दिया संदेश

सासाराम न्यूज : एनएमसीएच के नेत्र विभाग ने ग्लूकोमा को लेकर निकाली रैली, किया जागरूक

सासाराम ऑफिस.

विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) जमुहार के नेत्र रोग विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गयी. नेत्र विभाग के छात्रों ने रैली के माध्यम से एनएमसीएच के बहिरंग विभाग में जागरूकता कार्यक्रम किया. इस अवसर पर विभाग के चिकित्सकों ने काला मोतियाबिंद से बचाव को लेकर लोगों के बीच अपने संदेश का प्रसार किया. विभाग के चिकित्सकों ने उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि 40 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक महिला एवं पुरुष को नेत्र रोग विशेषज्ञों के संपर्क में रहना चाहिए व अपनी आंखों की नियमित जांच करानी चाहिए. उन्होंने बताया कि काला मोतियाबिंद एक साइलेंट दृष्टि मारक बीमारी है, जिसे समय रहते उपचार करने पर ठीक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर उपचार शुरू हो जाने से अंधापन को रोका जा सकता है. लेकिन, अगर बीमारी बढ़ जाती है, तो फिर इसे ठीक करना मुश्किल हो जाता है और खोई रोशनी को वापस नहीं लाया जा सकता है. काला मोतियाबिंद दृष्टि को चुपके से आक्रमण कर प्रभावित करता है, जो मरीज को पता नहीं चल पाता है. इसीलिए, हमेशा नेत्र रोग विशेषज्ञों से नेत्रों की जांच कराते रहनी चाहिए, ताकि शुरुआती दौर में ही इसका उपचार शुरू हो जाये. बता दें कि नौ से 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. मौके पर नेत्र रोग विभाग के डॉ आशीष कुमार शर्मा, डॉ अमरेश कुमार, डॉ निधि, डॉ पवन प्रताप सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ सना, डॉ सुरभि, डॉ मैत्री, विभाग के इंटर्न्स छात्र-छात्राएं और कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version