बिना हेलमेट व सीटबेल्ट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न दें : थानाध्यक्ष

Sasaram news. दरिगांव थाने में शनिवार को पेट्रोल पंप संचालक, सर्राफा कारोबारी, सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान ने की.

By ANURAG SHARAN | June 14, 2025 5:33 PM

जेवर दुकानदारों व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ थाने में हुई बैठक फोटो-8- दरिगांव थाने में बैठक करते थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण दरिगांव थाने में शनिवार को पेट्रोल पंप संचालक, सर्राफा कारोबारी, सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान ने की. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों, सीएसपी संचालक व जेवर दुकान संचालकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने में बैठक हुई. इस बैठक में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधों को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. संचालकों को अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड तैनात करने और आपातकालीन नंबरों को प्रमुखता से प्रदर्शित करने की सलाह दी गयी. इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंपों पर आग लगने की स्थिति से निबटने के लिए आवश्यक उपकरणों और रेत का पर्याप्त भंडारण करने को भी कहा गया. यह भी निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पंपों पर आने वाले ग्राहकों को बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के ईंधन न दिया जाये, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके. पेट्रोल पंपों पर आने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए यूपी 112 पर कॉल करने की सलाह दी गयी. उन्होंने कहा कि यह बैठक पेट्रोल पंपों, सीएसपी संचालकों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधों को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है