तकिया ओवरब्रिज की कई स्ट्रीट लाइटें खराब

सासाराम न्यूज : अंधेरे के कारण रात में सक्रिय हो जाते असामाजिक तत्व, भयभीत रहते हैं राहगीर

By ANURAG SHARAN | April 6, 2025 8:24 PM

अंधेरे के कारण रात में सक्रिय हो जाते असामाजिक तत्व, भयभीत रहते हैं राहगीर

सासाराम सदर.

शहर के तकिया ओवरब्रिज पर पूरी रात वाहन के साथ लोग पैदल भी आते-जाते हैं. तकिया, बढ़ैया बाग, मुरादाबाद से शाम में पुरुष-महिलाएं रात में इसी ब्रिज से घर वापस लौटते हैं. इसके अलावा शहर में कोचिंग करने के बाद घर लौटने वाली छात्राएं इसी रास्ते से आती-जाती हैं. लेकिन, उक्त ब्रिज की अधिकतम स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं. इससे शाम होते ही ब्रिज पर अंधेरा पसर जाता है. रात में ब्रिज पर अक्सर असामाजिक तत्व भटकते रहते हैं. वे कभी भी सुनसान पाकर किसी भी पुरुष या महिला को अपना निशाना बना लूटपाट कर सकते हैं. हालांकि, अब शहर से तकिया व मुरादाबाद जाने के लिए चल रहे टोटो व ऑटो की सुविधा के कारण छात्राओं व महिलाओं को कुछ हद तक राहत मिलती है. लेकिन, अगर शहर से रात्रि में तकिया व मुरादाबाद महिलाओं को जाना हो, तो साथ में कितने भी परिजन रहे, फिर भी दिमाग में भय बना रहता है. तकिया के संजय गुप्ता, राजू पासवान आदि ने कहा कि रात में ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से पसरे अंधेरों के कारण हमेशा भय बना रहता है. पुलिस रहती भी है, तो करगहर मोड़ या तकिया बाजार में ब्रिज सुनसान रहता है. नगर प्रशासन को ब्रिज की स्ट्रीट लाइटों को तत्काल मरम्मत कर चालू कराना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है