विद्युत प्रवाहित तार की जद में आकर झुलसा युवक, हालत गंभीर

बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के कुझी के बधार में शनिवार की शाम 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार की जद में आने से 35 वर्षीय विवेकानंद राम नामक युवक बुरी तरह झुलस गया

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:43 PM

राजपुर. बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के कुझी के बधार में शनिवार की शाम 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार की जद में आने से 35 वर्षीय विवेकानंद राम नामक युवक बुरी तरह झुलस गया. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. जख्मी युवक की हालात काफी चिंताजनक बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि कुझी गांव के बधार में 11 वोल्ट प्रवाहित तार के कई पोल आंधी तूफान व बारिश से प्रभावित होकर नीचे तक झुक गये हैं. तार की दूरी जमीन से चार-पांच फुट तक की हो गयी है. ये कई महीने से मौत की दावत दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त युवक टहलने के लिए उधर गया था और तार की जद में आ गया. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य है. उस पर पत्नी समेत चार बेटियों की जिम्मेदारी है. घटना के बाद गांव के समाजसेवियों ने बिजली विभाग के राजपुर जेइ, मिस्त्री राजू कुमार को कई बार फोन किया. लेकिन फोन नहीं उठाया. इसके बाद विभाग के मानव बल रिशु कुमार को सूचना दी गयी, पर किसी के कान पर जू नहीं रेंगी. इससे पहले गांव के ही सिकंदर चौधरी को बिजली का करेंट लग चुका है. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. मामले में विभाग के जेइ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. उक्त स्थल पर पोल-तार दुरुस्त करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं, घायल युवक की मदद के लिए संबंधित पदाधिकारी से जानकारी मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version