सासाराम में पागल कुत्ते ने आधे दर्जन बच्चों को काट कर किया घायल, लोगों में दहशत

रविवार को एक पागल कुत्ते ने सूर्यपुरा के मो सलीम की पांच वर्षीय पुत्री, जवाहर सिंह के पोते के साथ ही कुल 6 बच्चों को काट कर लहूलुहान कर दिया है. कुत्ते के काटने से सभी जख्मी बच्चों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 3:08 AM

सासाराम जिले के सूर्यपुरा सदर पंचायत में एक पागल कुत्ते ने आधे दर्जन बच्चों को काट कर दहशत मचा दी है. इसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. सदर पंचायत के राजा साहब के गढ़, ज्वाला बाबू की ठाकुरबाड़ी सहित उसके आसपास के मुहल्लों में रविवार को एक पागल कुत्ते ने लगभग आधे दर्जन बच्चों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिनका इलाज स्थानीय निजी चिकित्सकों के पास कराया जा रहा है.

6 बच्चों को काट कर लहूलुहान कर दिया

जानकारी के अनुसार, रविवार को एक पागल कुत्ते ने सूर्यपुरा के मो सलीम की पांच वर्षीय पुत्री, जवाहर सिंह के पोते के साथ ही कुल 6 बच्चों को काट कर लहूलुहान कर दिया है. कुत्ते के काटने से सभी जख्मी बच्चों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. पागल कुत्ते के इस रवैये से गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. वहींं, बच्चों के बाहर निकलने से लोग परहेज कर रहे हैं.

कुत्तों के हमले से घायल काले हिरण की इलाज के दौरान मौत

वहीं दूसरी तरफ करगहर में कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से घायल एक काले हिरण की रविवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कैमूर पहाड़ी के जंगल से करगहर के बधार में आये काले हिरण को शनिवार को कुछ कुत्तों ने नोच-नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया था. बीडीसी प्रतिनिधि रवि कुशवाहा ने घायल हिरण की सूचना वन्य जीव विभाग, थाना और पशु चिकित्सक को दी. इसके बाद घायल हिरण को उपचार के लिए करगहर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Also Read: बेगूसराय में कुत्तों के शूटआउट अभियान पर लगा ब्रेक, सांसद मेनका गांधी ने फोन कर जतायी थी आपत्ति

वहीं, हिरण की मौत के बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मी उसे अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि काले हिरण का पोस्टमार्टम करके गड्ढे में दफन कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम करगहर गांव के बधार में इस हिरण को कुत्तों ने काट लिया था. इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा हिरण का इलाज करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन हिरण वहां से भाग निकला था. रविवार को हिरण को बेसुध अवस्था में करगहर गांव के बधार में पाया गया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि रवि कुशवाहा को दी गयी. इसके बाद बीडीसी प्रतिनिधि ने अपने निजी वाहन से हिरण को करगहर स्थित पशु अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version