बाबा साहेब को अपमानित कर रहे राजद के नेता : सम्राट चौधरी

Sasaram news. बाबा साहेब को राजद के नेता अपमानित कर रहे हैं. उनके संविधान लिखने के बाद कांग्रेस से देश में प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू भी नही चाहते थे कि आरक्षण लागू हो.

By ANURAG SHARAN | June 15, 2025 7:52 PM

प्रखंड मुख्यालय परिसर में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

फोटो-17- उपमुख्यमंत्री को माला से सम्मानित करते भाजपा के नेता.

ए- कार्यक्रम में हजारों की भीड़ मेंं महिला.

बी- बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण करते उपमुख्यमंत्री. प्रतिनिधि, शिवसागर/सासाराम सदर

बाबा साहेब को राजद के नेता अपमानित कर रहे हैं. उनके संविधान लिखने के बाद कांग्रेस से देश में प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू भी नही चाहते थे कि आरक्षण लागू हो. कांग्रेस शुरू से ही बाबा साहेब को अपमानित करने का काम कर रही थी. आज जहां एक ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके नेता डॉ भीम राव आंबेडकर को अपमानित करने का काम कर रहे हैं, वहीं बिहार सरकार प्रदेश भर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर सम्मान देने का काम कर रही है. ये बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिवसागर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद स्टेडियम में आयोजित रविदास सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 65 वर्षों तक कांग्रेस ने शासन किया. लेकिन, आरक्षण के बाद भी दबे-कुचले शोषित लोग जहां थे, वहीं रह गये थे. लेकिन, जब से देश में भाजपा की सरकार आयी है. वंचितों को शिक्षित बनाने व समाज में अगले पायदान पर खड़ा करने का काम कर रही है. भारत को अंग्रेजों से आजादी के बाद से ही बाबा साहेब का सपना था कि नया बिहार बने. लेकिन, अब तक नया बिहार नहीं बन सका है. रविदास समाज के लोगों को यह जानना चाहिए कि बाबा साहेब ने संविधान में दलितों के आरक्षण का जिक्र कर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी. उसके बाद भी पंडित नेहरू नहीं चाहते थे कि दलितों को आरक्षण मिले. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री सह चेनारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम व अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने किया. मूर्ति अनावरण व मंच उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री ने मंच पर संत रविदास, डॉ भीम राव आंबेडकर व विधायक मुरारी प्रसाद के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधितशिवसागर स्टेडियम में आयोजित बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण सह रविदास सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री मो जमा खां, विधायक अशोक सिंह, संगीता कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, धनजी सिंह, मो. सफदर आलम, कमरुद्दीन फारुकी आदि मौजूद थे.

समय से 45 मिनट विलंब से पहुंचा उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर शिवसागर में 45 मिनट विलंब से पहुंचा. उनके पहुंचने का समय 12:35 बजे था. लेकिन, 1:22 बजे पहुंचा. ऐसे में कार्यक्रम को देखने व उपमुख्यमंत्री को सुनने दूर-दूर से आये पुरुष महिलाओं के आलावा सुरक्षा में लगे अधिकारियों को भी उमस भरी गर्मी और तेज धूप में परेशान होना पड़ा. लोग धूप में उबलते रहे लेकिन, कार्यक्रम स्थल के बाहर जहां-तहां पेड़ के नीचे खड़ा होकर उपमुख्यमंत्री के आने का इंतजार करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है