लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद नहीं बदली गांवों की तस्वीर
सुस्ती. ग्रामीण इलाकों में धरातल पर नहीं दिख रहा स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहीं गांव की बजबजातीं नालियां फोटो-4 -गांव की बजबजाती नालियां व आसपास उगे
सुस्ती. ग्रामीण इलाकों में धरातल पर नहीं दिख रहा स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहीं गांव की बजबजातीं नालियां फोटो-4 -गांव की बजबजाती नालियां व आसपास उगे अवांछित पौधे. प्रतिनिधि, कोचस. अधिकारियों की अदूरदर्शिता और जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण रवैये की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित लोहिया स्वच्छ मिशन की विभिन्न योजनाएं दम तोड़ रही हैं. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत लाखों रुपये की राशि खर्च करने के बावजूद गांवों की तस्वीर नहीं बदली. गांव की गलियों में कहीं गंदा पानी बह रहा है, तो कहीं कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है. यह खराब स्थिति प्रखंड की बलथरी ग्राम पंचायत के बलथरी गांव के वार्ड तीन की है. स्थानीय कामेश्वर सिंह यादव, अरविंद सिंह, सत्येंद्र यादव, भानू प्रताप, सुशील यादव, सिपाही यादव, विक्रमा यादव, अंतु प्रजापति, फूलचंद गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड की अन्य पंचायतों की अपेक्षा इसकी स्थिति काफी खराब है. नालियों में अवांछित पौधों के उगने से गंदा पानी गलियों में बह रहा है. जहां-तहां कूड़े के ढेर से निकल रही बदबू से ग्रामीणों का जीवन नर्क बन गया है. ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति के माध्यम से प्रत्येक वार्डों में साफ-सफाई व कूड़ा निस्तारण के लिए सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गयी है. लेकिन, विगत कई दिनों से गांव में कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है. जब ग्रामीणों ने सफाईकर्मियों से कूड़ा नहीं उठाये जाने के बारे में पूछा, तो उनका जवाब था कि मुफ्त में कौन काम करेगा. विगत 14 महीनों से उन्हें मानदेय की राशि नहीं मिली है. शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. लोहिया स्वच्छता मिशन में प्रखंड के अधिकारी और मुखिया की मिलीभगत से सफाईकर्मियों के मानदेय की बंदरबांट की जा रही है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को विभिन्न पंचायतों के सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा उठाव व गली-नालियों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है. साफ-सफाई करने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
