Sasaram News : शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर मिलेगी नौकरी
राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों व प्रोजेक्ट कन्या स्कूलों में शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
सासाराम ऑफिस. राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों व प्रोजेक्ट कन्या स्कूलों में शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 250 पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें लिपिक व परिचारी के पद शामिल हैं. ये नियुक्तियां उन मृत शिक्षकों या शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को दी जायेंगी, जिनकी सेवा के दौरान मृत्यु हो गयी है. नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया बिहार राज्य विद्यालय लिपिक व विद्यालय परिचारी नियोजन नियमावली 2025 के तहत होगी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 53 स्कूलों में लिपिक के 53 पद, सहायक लिपिक के 53 पद, 72 स्कूलों में आदेशपाल (चतुर्थवर्गीय कर्मी) के 72 पद, परिचारी के 72 पद इस तरह कुल 250 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन ने बताया कि नियुक्ति के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करना होगा, इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी. यह है समय-सारणी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुकंपा पर बहाली के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन 16 जुलाई तक लिया जायेगा. मेधा सूची 17 से 21 जुलाई तक प्रकाशित किया जायेगा. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 22 जुलाई तक होगा. आपत्ति लेने की तिथि 23 से 25 जुलाई तक, आपत्तियों का निबटारा 26 से 28 जुलाई, अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 29 जुलाई, प्रमाण पत्रों की जांच 30 व 31 जुलाई, अनुकंपा समिति के समक्ष विचार 1 अगस्त, अनुशंसा की 4 अगस्त, नियुक्ति पत्र वितरण 6 अगस्त 2025 होगा. आरक्षण नहीं लागू : इस प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं होगा, क्योंकि यह नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर की जा रही है. शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे विभागीय स्वीकृति आदेशों के अनुसार रिक्तियों की सही गणना कर समयबद्ध तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें. साथ ही प्रपत्र-1 और प्रपत्र-2 में पूरी जानकारी भेजने को कहा गया है. यह पहल राज्य के स्कूलों में शिक्षकेतर कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
