Sasaram News : छात्रा से मारपीट में जेम्स स्कूल पहुंची राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम, की जांच
जेम्स इंग्लिश स्कूल में आठ सितंबर 2025 को एक नाबालिग के साथ मारपीट और कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना की राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्य ददन पांडेय व गायत्री पांडेय ने शनिवार को जांच की
सासाराम कार्यालय/इंद्रपुरी. जेम्स इंग्लिश स्कूल में आठ सितंबर 2025 को एक नाबालिग के साथ मारपीट और कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना की राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्य ददन पांडेय व गायत्री पांडेय ने शनिवार को जांच की. जांच के बाद आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेम्स स्कूल के सचिव गोफोर्स जेबा कुमार ने यह पहली बार स्वीकार किया है कि नाबालिग छात्रा इसी स्कूल में पढ़ती थी. इससे पहले वे लगातार उसे किसी हिंदी मीडियम में पढ़ने की बात कहते रहे थे. घटना चुकी स्कूल परिसर में घटी है और इससे पूर्व जब आठ सितंबर को आयोग के सदस्य जांच करने आये थे, तो उनके सामने नाबालिग के साथ मारपीट हुई थी. ऐसे में स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए जांच रिपोर्ट में आयोग से अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि नाबालिग की मेडिकल जांच की रिपोर्ट तलब की गयी है. पीड़िता कैमूर जिले में रखी गयी है, जिसकी काउंसेलिंग आयोग की कोई महिला सदस्य से पुन: करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह मामला बाल संरक्षण और उसके अधिकार से जुड़ा है. ऐसे में इसे हल्के में नहीं लिया जायेगा. स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है. स्कूल परिसर में आने के करीब एक घंटा बाद सचिव व उप प्रिंसिपल आयोग के समक्ष उपस्थित हुए. जबकि, प्रिंसिपल उपस्थित नहीं हो सके. गौरतलब है कि इंद्रपुरी स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल के आवासीय परिसर से आठ सितंबर 2025 को नालंदा की एक नाबालिग छात्रा को डेहरी पुलिस ने अपने अभिरक्षा में लिया था. उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया था. उस समय पीड़िता और उसकी बुआ व अन्य परिजनों पूछताछ की गयी थी. संदेह के आधार पर हॉस्टल के कुछ कर्मियों से भी पूछताछ हुई थी. उस दिन एसडीपीओ वन अतुलेश झा ने बताया था कि छात्रा पिछले 15 दिनों से हॉस्टल में रह रही थी. सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी आधार के साथ कर्मियों की पहचान कराकर नाबालिग से पूछताछ की जा रही है. इस कांड में पीड़िता का इलाज नहीं करने के आरोप में जिला बाल कल्याण समिति ने उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
