जगदीश सिंह के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प
शोषित समाज दल, बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह कुशवाहा सभा भवन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह का परिनिर्वाण दिवस मना
शहर के कुशवाहा सभा भवन में मनाया गया परिनिर्वाण दिवस फोटो-1- कुशवाहा सभा भवन के पूर्व अध्यक्ष के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग. प्रतिनिध, सासाराम सदर शहर के कुशवाहा सभा भवन में रविवार को शोषित समाज दल, बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह कुशवाहा सभा भवन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इसकी अध्यक्षता कुशवाहा सभा भवन के कोषाध्यक्ष राम अवतार मौर्य व संचालन सदस्य रवि रंजन कुमार उर्फ धीरज ने किया. वक्ताओं ने जगदीश सिंह के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उन्हें समाज का सच्चा मार्गदर्शक बताया. वीआइपी पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह कुशवाहा ने कहा कि जगदीश बाबू एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार थे और विचार कभी मरता नहीं है. उन्होंने हमेशा समाज के हक और सम्मान के लिए संघर्ष किया. सासाराम में कुशवाहा सभा भवन उन्हीं की दूरदर्शिता और संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि जगदीश जी उनके राजनीतिक सलाहकार थे और उनकी कमी उन्हें हमेशा खलती रहेगी. विभिन्न परिस्थितियों में उन्होंने समाज को संगठित कर सामाजिक चेतना जागृत किया. इसका परिणाम है कि आज सासाराम में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों कुशवाहा समाज से हैं. अंत में नेताओं ने दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की मौके पर सत्यनारायण स्वामी, सचिन कुमार, ओम मेहता, रविशंकर सिंह कुशवाहा, राहुल मौर्य, सचिन कुशवाहा, विकास कुमार, अमित कुमार कुशवाहा, शिव प्रसाद कुशवाहा, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, तबाही कुशवाहा, बसंत राज, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
