sasaram news : स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकानों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा : थानाध्यक्ष
बडहरी बजार में शुक्रवार की रात एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस एलर्ट मोड में
करगहर.
बडहरी बजार में शुक्रवार की रात एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस एलर्ट मोड में है. एसपी रोशन कुमार के निर्देश पर रविवार को करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने करगहर, खड़ारी और बभनी बजार के स्वर्ण व्यावसायियों और थाने में कार्यरत सभी चौकीदारों के साथ बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी स्वर्ण व्यावसायियों से अपनी-अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने मौजूद सभी चौकीदारों से अपने-अपने महाल में दिन और रात्रि गश्ती सख्त करने व संदिग्धों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होनें कहा कि अगर किसी भी चौकीदार के महाल में चोरी की घटना घटित होती है, तो उसके लिए संबंधित महाल के चौकीदार जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि लापरवाह चौकीदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. वहीं, बैठक में मौजूद सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने रात्रि में पुलिस गश्त बढाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
