कृषि जनकल्याण चौपाल में कृषि से संबंधित दी गयी जानकारी

Sasaram news. कृषि विभाग आत्मा रोहतास के सौजन्य से शनिवार को चकन्हा पंचायत के बडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में पंचायत स्तरीय कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | June 14, 2025 6:31 PM

फोटो-9- किसानों के बीच पत्रक वितरित करते प्रखंड कृषि कर्मी. इंद्रपुरी. कृषि विभाग आत्मा रोहतास के सौजन्य से शनिवार को चकन्हा पंचायत के बडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में पंचायत स्तरीय कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों किसानों ने भाग लिया. इसमें बीज वितरण, मिट्टी जांच, फार्मर रजिस्ट्री, उर्वरक प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, आत्मा की योजना, कृषक परिभ्रमण व प्रशिक्षण, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न की खेती से संबंधित किसानों को जानकारी दी गयी. इसके बाद किसानों के बीच कृषि विभाग का पत्रक वितरण किया गया. प्रखंड कृषि समन्वयक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि 20 जून तक प्रत्येक किसानों को 2000 रुपये उनके खाते में दी जायेगी. इसके लिए सभी कृषकों को इ-केवाईसी अपडेट करना होगा. वहीं, फार्मर रजिस्ट्री का कार्य चलाया जा रहा है. इसमें किसानों को अपने नाम का स्वयं राजस्व रसीद होनी चाहिए. इस दौरान करीब 30 किसानों की फार्म रजिस्ट्री की गयी. मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह, तकनीकी प्रबंधक अजय शंकर तिवारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार सिंह, किसान सलाहकार रवि कुमार, कृषि समन्वयक जितेंद्र सिंह, ग्राम कचहरी पंच सह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य आनंद कुमार पांडेय, वार्ड सदस्य गणेश पांडेय, महादेव पांडेय, पूर्व वार्ड सदस्य बबन राम, भोला पासवान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है