प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इंद्रपुरी ने तिलौथू पूर्वी को चार विकेट से हराया
Sasaram News.Indrapuri defeated Tilauthu East in the cricket tournament
दस ओवर में तिलौथू ने इंद्रपुरी को दिया था 101 रनों का लक्ष्य
तिलौथू.
प्रखंड क्षेत्र के चितौली खेल मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन तिलौथू के पूर्व जिला पार्षद व जनसुराज नेता रविंद्र दुबे ने किया. टूर्नामेंट के आयोजक अश्विनी कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में तिलौथू प्रखंड की सभी पंचायतों की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच में तिलौथू पूर्वी पंचायत व इंद्रपुरी की टीम ने भाग लिया था. निर्धारित 10 ओवर में सबसे पहले तिलौथू पूर्वी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें निर्धारित 10 ओवर में तिलौथू की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को 101 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं इंद्रपुरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में लक्ष्य को चार विकेट रहते हासिल कर लिया. उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिये. यह हमें बचपन से ही सिखाया जा रहा है और हमेशा अच्छे गेंद (गुड लेंथ) गेंद का लोग सम्मान करते हैं. वही जो गलत गेंद या वाइड बॉल आता है, उसे लोग जोरदार शॉट मारते हैं. यह क्रिकेट हमें जीवन चरित्र के बारे में सीख देता है कि जो अच्छे लोग होते हैं, उनका जरूर सम्मान होना चाहिए और जो गलत लोग होते हैं उन्हें उन्हीं के भाषा में जवाब भी देना चाहिए. बिहार में खिलाड़ियों को खेल मैदान का काफी अभाव झेलना पड़ रहा है. वहीं इस खेल प्रतियोगिता में पहुंचे विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसुरज के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी ने भी कहा कि खेल से ही हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है और जब हमारे युवा खेल के माध्यम से सशक्त होते हैं तो हमारा पंचायत व प्रखंड ही नहीं पूरा देश सशक्त होता है. खिलाड़ियों के लिए बिहार में कोई विशेष सुविधा नहीं है. इस मौके पर रवि रंजन, गौरव दुबे, सोनू दुबे समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
