profilePicture

247 पैक्स परिसरों में पौधा लगा पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सहकारिता विभाग ने किया पौधारोपण

By PANCHDEV KUMAR | June 5, 2025 9:39 PM
247 पैक्स परिसरों में पौधा लगा पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सासाराम ऑफिस. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सहकारिता विभाग के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका नेतृत्व जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) नयन प्रकाश ने किया. सासाराम स्थित सहकारिता कार्यालय से अभियान की शुरुआत हुई. विभाग ने जिले के 247 पैक्स गोदाम परिसरों में एक साथ पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. डीसीओ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन व बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के बीच पौधारोपण आज की सबसे जरूरी पहल है. सहकारिता विभाग सिर्फ आर्थिक सशक्तीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भागीदारी निभा रहा है. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाये और उसका संरक्षण करें, तो आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा भविष्य मिल सकता है. इस अवसर पर पैक्स प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व स्थानीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. लोगों ने मिलकर पौधे लगाए व पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version