काराकाट के इटाढ़ी, बेनसागर व गोड़ारी एचडब्ल्यूसी के कई चिकित्सकों के वेतन पर रोक

SASARAM NEWS.सीएस ने काराकाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इटढ़िया ‍व गोड़ारी का निरीक्षण किया.

By Vikash Kumar | January 9, 2026 8:48 PM

निरीक्षण में कई अस्पताल बंद, तो कई अस्पतालों से गायब मिले चिकित्सक व कर्मी

सिविल सर्जन ने काराकाट सीएचसी, इटाढ़ी व गोड़ारी एचडब्ल्यूसी का किया निरीक्षण

सासाराम

सदर

. रोहतास सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने काराकाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इटढ़िया और गोड़ारी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बेनसागर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद पाया गया. उसके बाद इटढ़िया सेंटर पहुंचे जहां दो एएनएम व एक जीएनएम उपस्थित पायी गयी. जबकि वहां पदस्थापित दो चिकित्सक बिना सूचना गायब मिले. सीएस ने उपस्थित कर्मियों से उपस्थिति पंजी की मांग की, तो यह कहकर पंजी नहीं दिया गया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मालूम हो कि पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान मांगी गयी स्पष्टीकरण के जवाब में चिकित्सकों ने उपस्थिति पंजी बाहर रखे जाने का जिक्र किया था. सीएस 11:30 बजे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोड़ारी पहुंचे, तो वह भी पूरी तरह से बंद पाया गया. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट पहुंचे तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक ससमय उपस्थित थे. वहीं ओपीडी में उपस्थित चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हुए मिले. जबकि सीएचसी में नियुक्त दंत चिकित्सक डॉ खालिद अनवर बिना सूचना दिये गायब मिले. अस्पताल के कुछ कर्मियों ने बताया कि वे हर शनिवार अस्पताल आते हैं और रविवार को वापस चले जाते हैं. वे सप्ताह में एक ही दिन अस्पताल पहुंचते हैं. उनकी उपस्थिति में अस्पताल के ही किसी अन्य कर्मी के द्वारा बनाया जाता है. सभी अस्पतालों की व्यवस्था को देख सिविल सर्जन भड़क उठे और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी. इसकी जानकारी देते हुए सीएस ने कहा कि सभी अस्पतालों के दोषी चिकित्सक व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगायी गयी है. चिकित्सकों के संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है