जमीन का सही मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश
Sasaram news. डेहरी के सुअरा से पटना तक एनएच 119ए एक्सप्रेसवे निर्माण में जा रही भूमि का सही मुआवजा नहीं मिलने पर रविवार को गंगौली पंचायत के गंगौली गांव में भूमि मालिकों व किसानों ने बैठक की.
बैठक कर भू-मालिकों ने कहा-जब तक उचित मुआवजा नहीं, तब तक जारी रहेगा आंदोलन फोटो-14- बैठक में शामिल किसान व भू-मालिक. प्रतिनिधि, डेहरी नगर डेहरी के सुअरा से पटना तक एनएच 119ए एक्सप्रेसवे निर्माण में जा रही भूमि का सही मुआवजा नहीं मिलने पर रविवार को गंगौली पंचायत के गंगौली गांव में भूमि मालिकों व किसानों ने बैठक की. इसमें किसानों में मुआवजे को लेकर काफी आक्रोश दिखा. मुआवाजे की दर चार गुनी करने की मांग रखी. भू-मालिकों ने कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में लगभग चार मौजा सखरा, सुअरा, चकिया, गंगौली मौजा के किसान व भूमि मालिक शामिल हुए. बैठक में किसान संघर्ष मोर्चा के सचिव कैमूर सह भारतीय किसान बिहार प्रदेश के सदस्य पशुपति नाथ सिंह शामिल हुए. इसमें चंदन सिंह, सुशील सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, बृजेंद्र कुमार सिंह, राम लखन सिंह, दीपक कुमार, मुरारी कुमार, आनंद सिंह, धर्मेंद्र साह, राजीव रंजन, रणधीर सिंह आदि किसानों ने कहा कि सरकार ने सभी जमीनों को कृषि योग्य घोषित कर दिया है, जबकि व्यावसायिक जमीन भी इसमें शामिल है. सरकार के नियमानुसार एनएच 200 मीटर सेट जमीन की व्यावसायिक रेट निर्धारित की है. सरकार जो रेट दे रही है, वह बाजार रेट से 10 गुना कम दे रही है. इसे लेकर किसानों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
