किसानों को धान की सीधी बुआई करने की दी गयी जानकारी

Sasaram news. दहाउर पंचायत के चकिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को किसान चौपाल आयोजित किया गया. इसमें किसानों को बदलते मौसम में धान की सीधी बुआई व फसल भंडारन तकनीक की जानकारी दी गयी.

By ANURAG SHARAN | June 16, 2025 5:13 PM

फोटो-4- चौपाल में भाग लेते किसान. प्रतिनिधि, डेहरी नगर दहाउर पंचायत के चकिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को किसान चौपाल आयोजित किया गया. इसमें किसानों को बदलते मौसम में धान की सीधी बुआई व फसल भंडारन तकनीक की जानकारी दी गयी. चौपाल में आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार तिवारी ने धान, गेहूं अन्य किसी भी फसल को भंडारण कर प्रसंस्करण कर ज्यादा मुनाफा को लेकर तकनीक व आत्मा द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी. एटीएम अभिनव कुमार सिंह ने बदलते मौसम में धान की सीधी बुआई से होने वाले फायदे के बारे में बताया. वहीं, जनसेवक सह कृषि समन्वयक संजय कुमार ने बीज वितरण आदि की जानकारी दी. चौपाल में किसान सलाहकार हरेंद्र कुमार, रीना श्री, ऋषिकेश, किसान अरविंद कुमार, ललन सिंह, शोभा देवी, प्रेमलता कुमारी, राज रंजन सिंह ,मुखिया संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है