30 सितंबर तक चलेगा पौधारोपण अभियान, शिक्षकों को भी दी जिम्मेदारी
प्रतिनिधि, सासाराम
ऑफिस.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएं. हर स्कूल में इस अभियान की प्रगति पर नजर रखी जायेगी और सभी आंकड़े दो पोर्टल स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का मिशन लाइफ पोर्टल (https://ecoclubs.education.gov.in) और पर्यावरण मंत्रालय का मेरी लाइफ पोर्टल (https://merilife.nic.in) पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर पौधारोपण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर जिला कार्यालय को समर्पित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है