इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर थ्री का नामांकन 15 जून तक

Sasaram news.इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज में स्नातक सेमेस्टर थ्री सत्र 2024-28 के छात्राओं के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है.

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 5:32 PM
an image

कॉलेज पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक कागजात व विषय के अनुसार शुल्क की सूची जारी सासाराम ऑफिस. इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज में स्नातक सेमेस्टर थ्री सत्र 2024-28 के छात्राओं के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब छात्राये बिना विलंब शुल्क के 15 जून 2025 तक ऑनलाइन नामांकन करा सकती हैं. नामांकन प्रक्रिया कॉलेज के पोर्टल itsmcollege.in पर पूरी करनी होगी. कॉलेज प्रशासन ने नामांकन के समय आवश्यक कागजात की सूची भी जारी की है. इसके अनुसार छात्राओं को भरा हुआ नामांकन फॉर्म, ऑनलाइन नामांकन शुल्क की रसीद, स्नातक सेमेस्टर 1 व 2 का अंक पत्र (छायाप्रति), सेमेस्टर 1 व 2 का एडमिट कार्ड (छायाप्रति), पंजीयन कार्ड (छायाप्रति), पासपोर्ट साइज फोटो आदि लगाना होगा. नामांकन शुल्क संकाय व विषय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने छात्राओं से अपील की है कि वे समय रहते नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version