Sasaram News : शिवपुर पंचायत में बूथ स्थानांतरण से ग्रामीणों में नाराजगी
शिवपुर पंचायत में नौ जुलाई को प्रस्तावित ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उपचुनाव से पहले मतदाता सूची में हुए वार्डों के अदल-बदल से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है.
बिक्रमगंज. बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत शिवपुर पंचायत में नौ जुलाई को प्रस्तावित ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उपचुनाव से पहले मतदाता सूची में हुए वार्डों के अदल-बदल से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है. इस संबंध में पंचायत के अवंती कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्ववत बूथों पर मतदान कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार वार्ड 04 और 05, तथा 07 और 09 के मतदाताओं की सूची को आपस में अदल-बदल कर दिया गया है, जिससे संबंधित मतदाताओं को अब अपने पुराने मतदान केंद्र की तुलना में दो से तीन किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. इस समय माॅनसून के चलते रास्ते कीचड़युक्त हैं और कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति है, जिससे मतदान करने जाना मुश्किल हो सकता है. इससे मतदान प्रतिशत भी प्रभावित होने की आशंका है. पूर्व के चुनावों में सभी मतदाता अपने निकटतम मतदान केंद्रों पर जाकर सहजता से मतदान करते थे, परंतु इस बार की बदलाव प्रक्रिया बिना पर्याप्त सूचना और सहमति के की गयी है, जिससे आम मतदाताओं को असुविधा हो रही है. ग्रामीणों के देरी से की गयी पहल पर प्रशासन ने जतायी असहमति इस मामले में बिक्रमगंज के अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया है कि जब मतदान केंद्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा था, तभी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी. अब जबकि बूथ निर्धारित कर दिये गये हैं और चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है, तो किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं है. चुनाव उन्हीं निर्धारित बूथों पर ही संपन्न होगा. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर पहले ही सूचना सार्वजनिक रूप से दी जाती या पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के माध्यम से जानकारी दी जाती, तो समय रहते विरोध दर्ज कराया जा सकता था. ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि मतदान केंद्र बदलने का आधार क्या था और इस निर्णय में पारदर्शिता क्यों नहीं बरती गयी? उनका आरोप है कि मतदाताओं की असुविधा को नजरअंदाज कर अधिकारियों ने मनमाने तरीके से बूथों का स्थानांतरण कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
