सड़क किनारे से मांस-मछली की दुकानें हटाने की मांग

Sasaram News.नगर पंचायत के दिनारा रोड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-319 किनारे अवैध तरीके से खुले में बिक रहे मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग बुद्धिजीवियों ने नगर प्रशासन से की है.

By ANURAG SHARAN | June 17, 2025 3:23 PM

प्रतिनिधि,कोचस. नगर पंचायत के दिनारा रोड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-319 किनारे अवैध तरीके से खुले में बिक रहे मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग बुद्धिजीवियों ने नगर प्रशासन से की है. भाजपा नेता मुन्ना मिश्रा, अरविन्द ओझा, सतेन्द्र सिंह, खेदन प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि ने कहा कि इससे आसपास के क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है. इसके दुर्गंध से पगडंडी के सहारे आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है. फिर भी नगर प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है. नगर पंचायत गठन के 10 साल बाद भी इसकी मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पायी है. इससे नगरवासियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है.उन्होंने कहा कि पिछले दिनों की शिकायत के बाद भी प्रशासन इसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है.उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर नगर प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई नहीं करती है, तो इसकी शिकायत डीडीसी व डीएम से की जायेगी. इस संबंध में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मांस- मछली मंडी बनाने को लेकर शहर से बाहर स्थल का चयन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है