Sasaram News : लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, बच्चा सुरक्षित

सीएचसी काराकाट में प्रसव कराने आयी जच्चा की स्थिति गंभीर होते देख सीएचसी के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया

By PRABHANJAY KUMAR | July 7, 2025 9:03 PM

काराकाट़ सीएचसी काराकाट में प्रसव कराने आयी जच्चा की स्थिति गंभीर होते देख सीएचसी के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया, लेकिन परिजनों को भरमा कर जनता नर्सिंग होम निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. यहां प्रसव के दौरान ऑपरेशन में जच्चा की मौत हो गयी, लेकिन बच्चा सुरक्षित बच गया. मृतका जयश्री गांव निवासी 26 वर्षीय संगीता देवी पति विनोद प्रसाद बतायी जाती है. मृतका के मौसी का बेटा राहुल कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे प्रसव के लिए सीएचसी काराकाट में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया गया. इसी दौरान एक आशा ने बेहतर प्रसव व इलाज होने की बात कह कर जनता नर्सिंग होम गोड़ारी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर राजदेव कुमार सिंह ने जच्चा का ऑपरेशन किया. लेकिन थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने कहा कि जच्चा को दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाइए. जब जच्चा को देखने के लिए गये, तो उनकी मौत हो गयी थी. डॉक्टर ने कहा कि सीएचसी ले चलिए हम आते हैं. हम लोगों को सीएचसी भेजकर डॉक्टर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति हैदराबाद रहते हैं, अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. प्राथमिकी दर्ज के बाद लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है