अग्निशमन अधिकारियों ने किया कई मैरेज हॉल का औचक निरीक्षण

Sasaram news. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने शनिवार की देर शाम नगर पंचायत स्थित कई रेस्टोरेंट व मैरेज हॉल का औचक निरीक्षण किया.

By ANURAG SHARAN | May 31, 2025 7:33 PM

फोटो-30- न्यू गोल्डेन मैरेज हॉल का जायजा लेते अग्निशमन अधिकारी. प्रतिनिधि, कोचस सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने शनिवार की देर शाम नगर पंचायत स्थित कई रेस्टोरेंट व मैरेज हॉल का औचक निरीक्षण किया. इससे संचालकों में हड़कंप मच गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के दर्जनों रेस्टोरेंट व मैरेज हॉल का निरीक्षण किया गया. इसमें से अधिकतर संचालकों के पास फायर सेफ्टी किट और एनओसी उपलब्ध नहीं था. ऐसे संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए शीघ्र ही विभाग से एनओसी जारी कराने को कहा गया. उन्होंने कहा कि अगर चेतावनी के बाद भी अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं लिया जाता है, तो एक अभियान चलाकर ऐसे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सहायक अग्निशामक पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान पिछले दिनों शहर के डाक बंगला मार्केट के समीप एक कपड़े की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हुई क्षति का भी जायजा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है