profilePicture

कर्नल मलिक ने बतायी एसएसबी की राह

Sasaram news.

By ANURAG SHARAN | May 21, 2025 6:38 PM
an image

एनसीसी शिविर के आठवें दिन कैडेटों को दी एसएसबी की जानकारी भर्ती प्रक्रिया और एनसीसी के लाभों पर हुई चर्चा फोटो-13- कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया कैमूर में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर के आठवें दिन प्रशिक्षण सत्र में कैडेटों को एसएसबी के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने एसएसबी की पूरी भर्ती प्रक्रिया, इंटरव्यू पैटर्न, ग्रुप डिस्कशन व उसमें एनसीसी कैडेटों को मिलने वाले विशेष लाभों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनसीसी ””सी”” सर्टिफिकेट धारकों को सामान्य प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाती है और उन्हें सीधे एसएसबी के लिए बुलाया जाता है. उन्होंने कैडेटों को एसएसबी की तैयारी के लिए प्रेरित किया और बताया कि कैसे वे आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता से एसएसबी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आठवें दिन दैनिक दिनचर्या के अनुसार सुबह पीटी, योगा और ड्रिल का अभ्यास हुआ. इसके बाद एनसीसी पदाधिकारियों और पीआइ स्टाफ द्वारा फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग, डिजिटल सिम्युलेटर फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण, सेना का इतिहास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामुदायिक विकास और पर्यावरण सुरक्षा जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी. मौके पर मेजर डॉ शंभु सिंह, सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार, थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार, जय प्रकाश, सीटीओ कौशल कुमार, अमरीश कुमार, प्रतिमा देवी, बीसीसीए रौशन कुमार, सूबेदार मेजर ललित कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार, संजय कुमार सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार परसा राम, सीएचएम राजेश कुमार, कैंप सीनियर अंडर ऑफिसर रोहित कुमार, समरेश कुमार, नीतू कुमारी, अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार सहित 700 कैडेट मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version