समाहरणालय के लिपिकों ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

Sasaram news. अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के लिपिक संवर्ग के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को सभी लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यस्थल पर कार्य किया.

By ANURAG SHARAN | June 23, 2025 7:20 PM

फोटो-30-काला बिल्ला लगाकर समाहरणालय में एक साथ लिपिक. सासाराम नगर. अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के लिपिक संवर्ग के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को सभी लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यस्थल पर कार्य किया. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर लंच समय में लिपिक समाहरणालय गेट के पास नारेबाजी भी किये. उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक सांकेतिक रूप से यह आंदोलन चलते रहेगा. इनमें उदय शंकर तिवारी, विकास कुमार सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार राय, सुमित कुमार, सरोज कुमार, गंगा सिंह, अशोक कुमार, मोहित कुमार, अंशु कुमार, अरविंद कुमार, विकेश कुमार, राजेश रौशन दुबे, संजित कुमार, वेदप्रकाश, अमित कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है