profilePicture

ठेला लगाने को लेकर झड़प, लाठी-डंडे व तलवार से हमला

Sasaram news. स्थानीय बाजार चौक पुल के समीप गुरुवार की शाम ठेला लगाने को लेकर झड़प, मारपीट व जानलेवा हमला किया गया. इसमें राहुल कुमार नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ANURAG SHARAN | May 16, 2025 6:55 PM
ठेला लगाने को लेकर झड़प, लाठी-डंडे व तलवार से हमला

घटना. अकोढ़ीगोला में नहर पुल के पास भिड़े दो गुट, पहुंची पुलिस

एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, छह लोग गिरफ्तारफोटो-16- अकोढ़ीगोला बाजार में अतिक्रमण हटवातीं सीओ निधि ज्योत्सना व अन्य.प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला

स्थानीय बाजार चौक पुल के समीप गुरुवार की शाम ठेला लगाने को लेकर झड़प, मारपीट व जानलेवा हमला किया गया. इसमें राहुल कुमार नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले. वहीं, अन्य जख्मी भी इधर-उधर भाग निकले. घटना को गंभीरता को देखते हुए दरिहट, आयरकोठा, डालमियानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना में शामिल छह लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. वहीं, घटना में शामिल दोनों पक्षों के 17 लोगों व 10 से 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना का पुअनि सुलोचना कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लाठी-डंडे व तलवार लेकर हमला करने वालों की पहचान कर सोनू राइन, मो समीर राइन, इम्तियाज, इरशाद, सलमान व राहुल को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही शौकत राइन, बहादुर राइन, बेलू राइन, सौरभ राइन, दूसरे पक्ष से राजा कुमार, रॉबिंस कुमार, दुखन साह, सोबित कुमार, अंकित कुमार, निलेश कुमार, मिठू कुमार को नामजद व 10 से 15 लोगों अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. वीडियो फुटेज से सभी पहचान की जा रही है.

घटना के संबंध में बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे नहर पुल के समीप चौराहे पर ठेला लगाने को लेकर कहासुनी हुई थी. गश्ती दल के पहुंचने पर दोनों पक्ष चले गये थे. मामला शांत हो गया था. लेकिन, रात के करीब 09:40 जानकारी मिली कि 15 से 20 लोग लाठी-डंडे व तलवार लेकर एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया है. मौके पर गश्ती दल पहले पहुंचा, तब लोग मारपीट कर रहे थे. पुलिस को देखकर आपस में मारपीट कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. इसमें कुछ जख्मी व्यक्ति भी भाग निकले. कुछ देर बाद थाने के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पर दरिहट, आयरकोठा, डालमियानगर थाने की पुलिस पहुंच चुकी थी. इसके बाद घटना में शामिल लोगों को चिह्नित करते हुए दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

घटना के बाद जागा प्रशासन, हटा अतिक्रमण

स्थानीय बाजार में ठेला लगाने को लेकर पहले भी आपसी विवाद होता रहा है. अकोढ़ीगोला बाजार अतिक्रमण का शिकार है. लोग सड़क जाम से परेशान रहते हैं, क्योंकि आधी से अधिक सड़क अतिक्रमणकारियों के कब्जे में रहती है. गुरुवार को बाजार चौक नहर पुल के समीप ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक हो गया. बाजार चौक पुराना नहर पुल व उसके दोनों किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. यहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है. ठेला वालों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है. लेकिन, प्रशासन मौन रहता है. ठेला लगाने से सड़क जाम से जूझता रहता है. लेकिन, प्रशासन को इससे कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, गुरुवार को हुए हिंसक विवाद के बाद शुक्रवार को प्रशासन की एक बार फिर नींद टूटी. सीओ ज्योत्सना निधि ने घटना वाली जगह पर पहुंचकर ठेलेवालों को हटाया. उन्होंने बताया कि बाजार में कई बार अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन, अतिक्रमण दोबारा काबिज हो जाते हैं. उन्हें रोकने का काम पुलिस का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version